dhanbad news सोनारडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत कोयरीडीह से दो दिन पहले घर से प्रेमी के साथ भागी युवती को सोनारडीह पुलिस ने बरवाअड्डा से उसके प्रेमी के साथ बरामद कर लिया. प्रेमी-प्रेमिका दोनों बालिग बताये जाते हैं. प्रेमी श्यामडीह का रहने वाला है. इस संबंध में युवती के पिता ने सोनारडीह ओपी में शिकायत की थी. ओपी प्रभारी अरुणिमा बेग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को बरवाअड्डा से बरामद कर दोनों के परिजनों को सौंप दिया. प्रेमी युगल ने बताया कि दोनों बालिग हैं और मंदिर में स्वेच्छा से शादी कर ली है. दोनों के परिजनों ने शादी को स्वीकार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है