सारठ बाजार. प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में शनिवार को समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त प्रधान सहायक संजय कुमार को विदाई दी गयी. समारोह में चंदन सिंह ने सेवानिवृत्त प्रधान सहायक संजय कुमार को माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. वहीं, प्रखंड प्रमुख गौतम रवानी ने सेवानिवृत्त सहायक को उपहार भेंट करते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की. मौके पर मुखिया नंदकिशोर तुरी, महादेव सिंह, जेएसएस मोहनलाल ठाकुर, बीपीओ डेविड गुड़िया, बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, नाजिर शंभू श्रीवास्तव, बीटीएम राजेश कुमार, एटीएम गौतम कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पंचायत सेवक सुबोध कुमार, समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है