रांची. आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में बिरसा सीए ने विजडम सीए को 66 रनों से हराया. वहीं दूसरे मैच में आरएसए किड्स ने साइ मोरहाबादी ब्लू को 75 रनों से पराजित किया. बिरसा सीए: 5/148 (अयान 48, प्रतीक 20, जैद दो विकेट). विजडम सीए: 82 रन (सुफियान 20, आदित्य चार व अयान दो विकेट). आरएसए किड्स: 201 रन (वीर 47, खादिम 33, अनस 26, ईशान तीन, अमित, अर्पित व कर्तव्य दो-दो विकेट). साइ मोरहाबादी ब्लू: 135 रन (ईशान 26, खादिम व शाकिब तीन-तीन व वीर दो विकेट).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है