बोधगया. महाबोधि मंदिर परिसर स्थित बोधिवृक्ष पूरी तरह से स्वस्थ है. वृक्ष की पत्तियों में किसी तरह का इन्फेक्शन नहीं है व अब बोधिवृक्ष में फल भी लगने लगे हैं. शनिवार को बोधिवृक्ष की सेहत की जांच करने के बाद फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ देहरादून के पौधा वैज्ञानिक डॉ संतन वर्थवाल ने यह जानकारी दी. इसके साथ एफआरआइ, देहरादून के पौधा वैज्ञानिक डॉ शैलेश पांडेय भी बोधिवृक्ष की जांच की. डॉ वर्थवाल ने बताया कि नियमित जांच के तहत बोधिवृक्ष की जांच की जा रही है. इस दौरान सूख चुकी कुछ शाखाओं को अलग किया गया है, ताकि उनके कारण बोधिवृक्ष को कीट-पतंगों से व अन्य किसी तरह के इन्फेक्शन से नुकसान नहीं पहुंचे. पौधा वैज्ञानिकों ने बोधिवृक्ष की जड़ व अन्य शाखाओं की जांच की व बताया कि फिलहाल बोधिवृक्ष की सेहत बिल्कुल दुरुस्त है. हालांकि, तीन दिसंबर तक बोधिवृक्ष की सेहत की जांच जारी रखी जायेगी. इस मौके पर बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी, सदस्य डॉ अरविंद सिंह, मुख्य भिक्षु चालिंदा, केयर टेकर भिक्खु डॉ दीनानंद, वरीय भिक्षु भिक्खु कौंडिन्य व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे. उल्लेखनीय है कि बोधिवृक्ष की सेहत की जांच पिछले कई वर्षों से एफआरआइ, देहरादून के पौधा वैज्ञानिकों द्वारा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है