गिरिडीह महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ अनिल सिंह चौधरी को शनिवार को विदाई दी गयी. इस अवसर पर उन्हें विभिन्न विभागों के शिक्षकों व कर्मियों ने पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र आदि भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अनुज कुमार कर रहे थे. कहा कि विदाई के पल में सुख और दुख दोनों की अनुभूति होती है. जहां सुख सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मी के सुखद जीवन की कामना को लेकर होता है तो दुख अपनों से बिछड़ने का होता है. प्रो बालेन्दु शेखर त्रिपाठी ने कहा कि आगमन और प्रस्थान चिरंतन सत्य है. जो योगदान किया, वह सब वह सेवानिवृत्त होगा. लेकिन उनकी खट्टी- मीठी यादें मन को आह्लादित करती हैं. प्रो इनचार्ज डा ओंकार चौधरी ने साथ बिताए अनुभव को साझा किया. इस प्रकार अनेक शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने प्रो श्री चौधरी के साथ बिताए दिनों को याद किया. मंच संचालन डॉ बलभद्र सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो धर्मेन्द्र वर्मा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है