नारायणपुर. डीडीसी निरंजन कुमार ने शनिवार को नारायणपुर प्रखंड के झिलुवा व बुधुडीह पंचायत में संचालित मनरेगा की योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी ने विशेषकर बिरसा हरित ग्राम आम की बागवानी योजना के लाभुकों से मिलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि बागवानी में लगे पौधों की निरंतर निराई करते रहे. डीडीसी ने बागवानी योजना के पूर्व कुछ लाभुकों से भी मिले. आम के हरे भरे पौधे देखकर कहा कि यह बहुत ही अच्छा है. लाभुकों ने बताया कि इस वर्ष आम की अच्छी पैदावार भी हुई. आम बेचकर लाभ भी पहुंचा. डीडीसी ने कहा कि बागवानी योजना का उद्देश्य ही पर्यावरण को हरा-भरा करने के साथ लाभुकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. नारायणपुर में यह काफी सार्थक सिद्ध हो रहा है. उन्होंने मौके से ही मनरेगा कर्मियों को अधिक से अधिक लोगों को बागवानी योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. वहीं दीदी बाड़ी योजना में लगे सब्जी के फसल को देखकर डीसीसी ने खुशी जाहिर की. सिंचाई कूप योजना को शीघ्र पूर्ण करने का दिशा निर्देश . मौके पर बीडीओ मुरली यादव, बीपीओ बीपीओ वाणीव्रत मित्रा, जेई सुमन पंडित, बीएफटी नेपाल कर्मकार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है