चौथम. प्रखंड में पैक्स चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. एक दिसम्बर को नौ पंचायतों में 33 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा. शनिवार को सभी मतदान कर्मियों को मतदान सामग्रियों के साथ मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया है. बीडीओ मो मिन्हाज अहमद ने बताया कि प्रखंड के नौ पंचायतों में मतदान होगा.
सुबह सात बजे से मतदान होगा शुरू
बता दें कि वैसे तो प्रखंड में कुल 13 पंचायत है. लेकिन दस पंचायतों में ही मतदान होना था. सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा. जिसमें ठूठी मोहनपुर में पैक्स अध्यक्ष के उम्मीदवार मनोज कुमार निर्विरोध पहले ही चुने जा चुके हैं. इसीलिए अब नौ पंचायतों ने मतदान होना है. नौ पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए दो दर्जन उम्मीदवार मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. बता दें कि सरसवा पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार, मो अजहर एवं अब्दुल सलाम चुनावी मैदान में है. दूसरी ओर रोहियार पैक्स से रूबी देवी एवं साकेत कुमार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जबकि हरदिया पैक्स से अमर सिंह, शोभम कुमार, संजीत कुमार सिंह, महेंद्र सिंह एवं मनीष कुमार चुनावी मैदान में उतरे हैं. धुतौली पैक्स में मिथलेश प्रसाद, ललन प्रसाद रंजन एवं भोला कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं नीरपुर पैक्स से प्रमोद कुमार सिंह एवं अमित कुमार चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. तेलौंछ पैक्स से दुर्गेश चौधरी एवं भोला कुमार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जबकि चौथम पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए नवीन कुमार एवं सुनील कुमार सिंह चुनावी मैदान में है. वहीं पश्चिमी बौरने पैक्स से ओम प्रकाश गुप्ता एवं पवन कुमार चुनाव लड़ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है