15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खैरा के 16 पैक्सों के लिए आज डाले जाएंगे वोट

20,891 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग, 37 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग, सुरक्षा के लिए तैनात किये गये लगभग एक हजार पुलिसकर्मी, शांतिपूर्ण माहौल में होगी वोटिंग

खैरा.

पैक्स चुनाव के चौथे चरण में प्रखंड क्षेत्र के 16 पैक्सों के लिए रविवार को वोट डाले जायेंगे. इसे लेकर सभी प्रशासनिक और सुरक्षा से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. चुनाव में कुल 16 पैक्सों के लिए मतदान होगा. इसमें 20,891 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए 37 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहेगी. पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में कुल एक हजार के करीब पुलिसकर्मियों को विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है. शनिवार को मतदान कर्मियों के बीच मतपेटी, बैलेट पेपर सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया. शनिवार देर शाम और रविवार अहले सुबह ही सभी मतदानकर्मी और पुलिस पदाधिकारियों को उनके मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जायेगा. मतदान सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक होगा. इसके अलावा, प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं.

केंडीह पैक्स में निर्विरोध निर्वाचन

गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र के 22 पैक्स में से जीतझिंगोई, विशनपुर, हरणी और भीमाईन पंचायत में वर्तमान पैक्स कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा नहीं होने के कारण प्रखंड क्षेत्र के कुल 18 पैक्स में इस बार चुनाव होना था. वहीं केंडीह पैक्स में केवल एक ही नामांकन हुआ है. इसके कारण यहां निर्विरोध निर्वाचन हो गया है, और इस पैक्स के लिए वोटिंग नहीं होगी. वहीं, झुंडो पैक्स में चुनाव कार्य स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि यहां कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकित उम्मीदवारों की संख्या 6 से कम थी. इसके बाद अब 16 पैक्स के लिए वोटिंग होगी. इसे लेकर 37 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

सुरक्षा को लेकर किये गये हैं व्यापक इंतजाम

16 पैक्स के चुनाव में 20,891 मतदाता मतदान करेंगे और सभी मतदान केंद्रों पर तैनात अधिकारियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. चुनाव में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग व प्रशासन ने सभी उपाय किये हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह मुख्य निर्वाची पदाधिकारी, चंदन कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं. पुलिसकर्मियों की तैनाती, मतदान सामग्री की आपूर्ति, और मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली गयी है. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे बिना किसी भय और दबाव के अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करें.

अध्यक्ष पद के लिए कहां से कितने प्रत्याशी

खैरा प्रखंड क्षेत्र के हरखार पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं अरुणमाबांक पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 2, रायपुरा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 5, बेला पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 2, नीमनवादा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 2, बानपुर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 2, दाबिल पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 4, मांगोबंदर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 2, कागेश्वर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 3, गरही पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 3, चुआं पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 4, गोपालपुर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 2, खड़ाईच पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 3, अमारी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 2, खैरा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें