15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीसीयू के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल

आगामी सात दिसंबर को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह शहर के राजा बाजार स्थित गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित होगा.

मोतिहारी.आगामी सात दिसंबर को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह शहर के राजा बाजार स्थित गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे वहीं सूबे के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होगे. केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.आमंत्रण को राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है. यह तीसरा अवसर है, जब बिहार के राज्यपाल केविवि के समारोह में शामिल हो रहे हैं. कुछ दिन पूर्व ही वे केविवि के दीक्षारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो चुके हैं. प्रथम दीक्षांत समारोह में भी राष्ट्रपति के साथ बिहार के राज्यपाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. सांसद राधा मोहन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में इस बार भी दीक्षांत समारोह का हिस्सा होंगे. विदित हो कि केविवि का पहला दीक्षांत समारोह गत वर्ष आयोजित किया गया था और इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थी.महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने बताया कि पूरा विश्वविद्यालय परिवार दीक्षांत समारोह के आयोजन में शामिल हो रहे अतिथियों के आगमन और स्वागत को लेकर उत्साहित है. सभी समितियों ने अपनी योजना और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठित और सामूहिक प्रयास तीव्र गति से चल रहा है. विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी, शेफालिका मिश्रा ने कहा कि राज्यपाल ने इस ऐतिहासिक अवसर में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार किया है. दीक्षांत समारोह एमजीसीयू के छात्रों की उपलब्धियों को सम्मानित करने और उन्हें समाज में सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें