सिंघिया . थाना क्षेत्र के विष्णुपुर डीहा गांव में शुक्रवार की रात चाकू घोंपकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. घटना को लेकर मृतक संजय कुमार सिंह की पत्नी शोभा देवी ने पुलिस को दिये बयान के कहा है कि वह अपने पति और बच्चों के साथ शुक्रवार की रात सोने जा रही थी. इसी क्रम में करीब 11 बजे सिंघिया निवासी गौतम कुमार को अपने घर की ओर आते देखा। इसके बाद संजय की गौतम के साथ कहासुनी हो गई. इसी क्रम में गौतम ने चाकू निकाल कर संजय पर वार कर दिया. इसके बाद संजय गिर पड़ा. जख्मी हालत में परिजन उसे अस्पताल ले गये जहां उसे मृत करार दिया गया. बताया जा रहा है कि गौतम का मृतक की पुत्री के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसका संजय विरोध करता था. इधर, मामले की जांच में जुटी पुलिस ने शनिवार को घटना में प्रयुक्त चाकू की कई जगहों पर तलाश की. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने उक्त चाकू को अपने एक दोस्त को देने की बात पुलिस को बतायी है. जिसे उसके दोस्त ने किसी तालाब में फेंकने की बात कही. इसी के आधार पर कलाली चौक से बथान चौक जाने वाली सड़क किनारे अवस्थित तालाब में भी तलाश की गयी. दूसरी ओर फोरेंसिंक की टीम ने भी घटनासथल और आसपास के इलाकों की जांच कर नमूने उठाये हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है