बेनीपुर. नगर परिषद के सफाई समेत कार्यालय कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को भी जारी रही. हालांकि शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी जय कुमार ने सफाई कर्मियों से वार्ता की, लेकिन बेनतीजा रही. सफाई कर्मी के साथ-साथ कार्यालय कर्मी हड़ताल पर डटे रहे. विदित हो कि नगर परिषद के सफाई कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गत 26 नवंबर को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. उनके समर्थन में 27 नवंबर से कार्यालय कर्मी के भी हड़ताल पर चले जाने के कारण सफाई से लेकर अन्य कार्य तक पूर्णत: ठप पड़ा हुआ है. जगह-जगह कचरों के ढेर लग गये हैं. लोग जाति, आवासीय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे हैं. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि हड़तालियों से वार्ता की गयी. उनकी सभी मांगें मान ली गयी, लेकिन वे लोग सफाईगो को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं. इस कारण वार्ता विफल रही. उन्होंने बताया कि कार्यालय कर्मियों ने अभी तक हड़ताल पर जाने की विधिवत सूचना नहीं दी. इस कारण उनसे कोई वार्ता नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि 28 नवंबर तक सभी कर्मियों ने अपनी उपस्थिति कार्यालय में दर्ज करायी है. 29 नवंबर से बिना सूचना के वे लोग अनुपस्थित हैं. इसे लेकर उनलोगों के विरुद्ध विभाग संज्ञान लेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है