आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के उजियार टोला मोहल्ले में शनिवार की शाम पंखे के कुंडी से लटका एक महिला का शव बरामद हुआ है. शव के मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है. वहीं मृतका के परिजन द्वारा सोने की लॉकेट के मांग को लेकर ससुराल वालों द्वारा उसे मारने का आरोप लगाया जा रहा है़ जानकारी के अनुसार मृतका टाउन थाना क्षेत्र के उजियार टोला मोहल्ला निवासी आदित्य बिंद की 34 वर्षीया पत्नी उषा देवी है. इधर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के डिलिया टोला गांव निवासी व मृतका के पिता नंद कुमार बिंद ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी उषा देवी की शादी वर्ष 2022 में जून महीने में टाउन थाना क्षेत्र के उजियार टोली मोहल्ला निवासी बिन्देश्वरी बिंद के पुत्र आदित्य बिंद की थी. शादी के छह महीना बीत जाने के बाद से ही सोने की लॉकेट की मांग उसके पति व ससुराल वालों द्वारा की जाने लगी. जिसको लेकर उनकी बेटी को बराबर प्रताड़ित भी किया जाता था. जिसको लेकर उनकी बेटी बराबर फोन कर लॉकेट की मांग करती तो वह कहते कि अभी हम लोगों के पास पैसा नहीं है. इसी बीच शनिवार की दोपहर उसके ससुराल के ही व्यक्ति द्वारा फोन करो उन्हें सूचना दी गई थी उसके साथ मारपीट की जा रही है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि ठीक है मैं कल वहां आऊंगा. तभी शनिवार की शाम उन्हें सूचना मिली कि फांसी लगाने से उसकी मौत हो गयी है. सूचना पाकर परिजन उसके ससुराल उजियार टोला पहुंचे. इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं दूसरी ओर मृतका के पिता नंद कुमार बिंद ने उसके पति आदित्य,ननद एवं सास के पर लॉकेट की मांग को लेकर फांसी लगाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. जबकि मृतका के पति आदित्य बिंद ने कहा कि वह कुछ दिनों से बीमार चल रहा है और छोटी-छोटी बातों को लेकर बराबर झगड़ा होता रहता थाम शनिवार को वह काम पर गया था. इसी बीच उसने फांसी लगा ली। जब वह काम से घर वापस लौटा तो उसके बच्चे ने बताया कि मम्मी ने फांसी लगा ली है. वहीं दूसरी तरफ मृतका के पति आदित्य बिंद में अपने ससुर द्वारा अपने एवं अपने परिवार पर लगाए सभी आप को गलत बताया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है़ बता दें कि मृतक की पहली शादी उसके ही गांव के निवासी राज कुमार से सात वर्ष पूर्व हुई थी. लेकिन शादी के कुछ वर्ष बाद उसके पति की बीमारी के कारण मौत हो गयी थी. वहीं उसके पति की भी पहली शादी रंभा देवी से हुई थी. जिसकी मौत वर्ष 2020 डायरिया के कारण हो गयी थी़ जिसके बाद दोनों की दूसरी शादी वर्ष 2022 में जून महीने में हुई थी. मृतक के पहले पत्नी से उसे दो पुत्र गोलू और छोटू है़ वहीं मृतका को भी एक वर्ष पूर्व एक पुत्र हुआ था, लेकिन पैदा होने के कुछ दिन बाद ही मौत हो गयी. मृतका अपने तीन बहन व एक भाई ने बड़ी थी. उसके परिवार में मां रुक्मिणी देवी व दो बहन पुष्पा, मनसा एवं एक भाई विष्णु कुमार है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद में तक की मां रुक्मिणी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है