राजपुर. सर, मैं मरा नहीं हूं, मैं जिंदा हूं. लेकिन, मतदाता सूची में मुझे मृत घोषित कर दिया गया है. मुझे पैक्स चुनाव में वोट देना है. मेरा नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाये. यह दृश्य शनिवार को राजपुर प्रखंड कार्यालय में देखने को मिला. जहां प्रखंड के रोतवां पंचायत के सुअरा गांव निवासी भगत साह उर्फ मंगतु साह पिता स्व. वृदंगी साह अपने जिंदा होने का सबूत लेकर बीडीओ के समक्ष उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि रोतवां पंचायत के पैक्स की मतदाता सूची में के क्रमांक संख्या 185 पर मेरा नाम दर्ज है, लेकिन मुझे मृत घोषित कर दिया गया है. मेरा सही नाम भगत साह उर्फ मंगतु साह है. भगत साह के नाम से आधार कार्ड है. पर, मतदाता सूची में मंगतु साह नाम दिखाकर मुझे मृत घोषित कर दिया गया है. इस संबंध में बीडीओ रविराज ने बताया कि भगत साह को कोर्ट से एफिडेविट बनवाने को कहा गया है. एफिडेविट और आधार कार्ड प्रस्तुत करने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जो सही होगा, उसे जरूर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है