हाजीपुर.
महुआ थाना की पुलिस ने शुक्रवार को गद्दोपुर गांव में छापेमारी कर एक झोपड़ीनुमा घर से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये सभी किसी बड़ी आपराधिक घटना की योजना बनाने के लिए जुटे थे. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चोरी के चार मोबाइल, चोरी की दो बाइक व 33 सौ रुपये नकद बरामद किया है. यह जानकारी शनिवार को एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि शुक्रवार को महुआ थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि गद्दोपुर गांव में सुरेश दास का पुत्र विकास कुमार अपने कुछ साथियों के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पर छापेमारी की. पुलिस को देखते वहां मौजूद सभी बदमाश भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर चार बदमाशों को पकड़ लिया. इस दौरान दो बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर वहां से भाग निकले. तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, 33 सौ रुपये नकद, दो मोबाइल और बाइक बरामद किया गया.22 नवंबर को दुकान से की थी लूटपाट
जांच व पूछताछ के दौरान पकड़े गये बदमाशों के पास से बरामद एक मोबाइल व दो बाइक चोरी की निकली. बदमाशों ने बताया कि बरामद मोबाइल व रुपये 22 नवंबर को महुआ के थाना के रामपुर चौक के पास दुकानदार से लूटे गये थे. दोनों बाइक से उनलोगों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था, जिसकी प्राथमिकी महुआ थाना में दर्ज हुई थी. उस घटना को इनलोगों ने ही अंजाम दिया था. एसपी ने बताया कि पूर्व में पीड़ित 3.28 लाख रुपये लूट की शिकायत की थी, लेकिन जांच में मात्र 8400 रुपये लूट की बात सामने आयी थी. पकड़े गये बदमाशों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. वहीं मौके से फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
इन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी
राजीव पासवान, करहती घाता, थाना- भगवानपुरनीरज कुमार, हुसैनाखूर्द, गोरौल
धीरज कुमार उर्फ छोटू, सदापुर महुआ नया टोला, थाना- महुआविकास कुमार, गद्दोपुर, थाना- महुआडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है