हाजीपुर. देसरी थाना के देसरी गांव में शुक्रवार को एक आरोपित को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपित के घर के सदस्यों ने हमला कर दिया और आरोपित तथा उसके साथियों को घर के पिछले दरवाजे से भगा दिया. इस दौरान आरोपितों ने पुलिस से हथियार भी छिनने का प्रयास किया. इस हमले में दो-तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आयी हैं. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दर्जन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी शनिवार को एसपी ने प्रेस बयान जारी कर दी. शुक्रवार को देसरी थाना की पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि अंकित कुमार किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियारबंद साथियों के साथ अपने घर में छिपा हुआ है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया तथा अंकित व उसके साथियों को घर के पिछले दरवाजे से भगा दिया. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी. अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया : पुलिस पर हमले की सूचना पर तुरंत अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. इसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. इस दौरान पुलिस ने उपद्रव व पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में शिवम कुमार, धर्मनाथ सिंह, उदय कुमार, पंकज कुमार, अभय कुमार, सिकंदर कुमार, चंदन कुमार, कुणाल कुमार, नवनीत कुमार, सुशीला कुमारी, अनुराधा कुमारी, व किम्मी कुमारी समेत एक दर्जन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. उपद्रव में शामिल अन्य आरोपितों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है