कलेर. महेंदिया थाना क्षेत्र के सवजपुरा गांव में पत्नी की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके पति की मौत घंटे भर के अंदर हो गयी. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सवजपुरा गांव निवासी परीखा चंद्रवंशी की पत्नी ललिता देवी की मौत शनिवार की सुबह हो गयी थी. इसकी सूचना जैसे ही परीखा चंद्रवंशी को मिली, वे ललिता देवी के मृत शव के पास बैठ गये एवं बैठे- बैठे घंटे भर के अंदर अपना प्राण त्याग दिया. ग्रामीण बता रहे थे कि शुरू से ही ये दोनों दंपती के बीच काफी प्रेम था. ये दोनों साथ ही रहा करते थे. जैसे ही ललिता देवी की मृत्यु हुई, पत्नी की मौत का सदमा परीखा चंद्रवंशी बर्दाश्त नहीं कर पाये. अंततः अपनी भी जान गवा दी. इस घटना की चर्चा पूरे दिन सवजपुरा में होती रही. इन दोनों की एक चिता पर दाह-संस्कार किया गया. मुखाग्नि इनके इकलौते पुत्र ने दिया. दाह-संस्कार सवजपुरा गांव में ही हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है