बोकारो, जीजीपीएस चास में अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को हुआ. प्रतियोगिता में जिले के 32 विद्यालयों की टीम ने सहभागिता दर्ज की. इसमें अंडर-17 बालक वर्ग में 18 व बालिका वर्ग की 14 टीमों ने भाग लिया. बालक वर्ग में प्रथम बीपीएसवीएम दुग्धा, द्वितीय ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल बोकारो व तृतीय एसएसवीएम-सेक्टर नौ रहा. वहीं बालिका वर्ग में प्रथम एआरएस पब्लिक स्कूल बीएसएल एलएच, द्वितीय दिल्ली पब्लिक स्कूल चास व तृतीय ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल बोकारो रहा. आयोजन डॉ. राधाकृष्णन सहोदया कॉम्प्लेक्स की ओर से हुआ.
मुख्य रूप से जीजीइएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव सुरेंद्र पाल सिंह, जीजीपीएस चास के प्राचार्य अभिषेक कुमार, उप प्राचार्य एसपी सिंह, सहोदया के उपाध्यक्ष सह जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती व सहोदया सचिव सह एआरएस पब्लिक स्कूल बीएसएल एलएच के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा उपस्थित थे.खेल भावना जीवन में आगे बढ़ने में सहायक है : तरसेम सिंह
जीजीइएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने टीमों की हौसला अफजाई की. कहा कि खेल भावना जीवन में आगे बढ़ने में सहायक है. बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.जीवन में त्वरित निर्णय लेने की भावना का विकास : अभिषेक
प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. खेलकूद में भागीदारी लेने से जीवन में त्वरित निर्णय लेने की भावना का विकास होता है. खेल में जीतने से अधिक प्रतिभागिता का महत्व है. इससे पहले प्राचार्य ने मुख्य अतिथि सहित आगत अतिथियों का स्वागत किया. विजेता को सहोदया के उपाध्यक्ष सोमेन चक्रवर्ती व प्राचार्य अभिषेक कुमार ने ट्राॅफी देकर सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है