पारसनाथ इंटर कॉलेज में अभिनंदन समारोह का आयोजन
पारसनाथ इंटर कॉलेज में शनिवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन कर नवनिर्वाचित विधायक जयराम महतो का स्वागत किया गया. इस दौरान उपस्थित कॉलेज के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक श्री महतो ने कहा कि शिक्षा के बिना सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है. एक शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य समाज का निर्माण कर सकता है. इसलिए सभी छात्र मन लगाकर पढ़ाई करें. कहा कि मैं आपकी तरह ही स्टूडेंट विधायक हूं. शिक्षा से संबंधित कोई भी समस्या हो तो बेझिझक अपने इस विधायक को याद करें, उसका समाधान करने का हरसंभव प्रयास करुंगा. उन्होंने क्षेत्र के अभिभावकों से अपने बच्चों को गुणवत्त व उच्चतर स्तर तक शिक्षा अवश्य दिलाने की बात कही. कहा कि विधायक होने के नाते शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर मेरा विशेष फोकस रहेगा. साथ ही विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना मेरी प्राथमिकता रहेगी. इसके पूर्व कॉलेज पहुंचने पर शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रो गौतम सिंह ने किया. मौके पर इंटर कॉलेज सचिव शंकर सिंह, प्राचार्य प्रो अलाउद्दीन अंसारी, प्रो सुनील सिंह, प्रो त्रिभुवन कुमार महतो, प्रो रीता सिन्हा, प्रो आशा कुमारी, प्रो रीना सिंह, प्रो मनोहर कुमार महतो, सलीम अंसारी आदि सभी कॉलेज कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है