बोकारो, बीएसएल क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के तत्वावधान में शनिवार को सेल क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया. सेक्टर चार स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मैच में आइएसपी बर्नपुर की टीम ने राउरकेला स्टील प्लांट की टीम को नौ रनों से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव पाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आइएसपी की टीम ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 142 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से मो मोइज ने 38, राजेश पटेल ने 30 अभिरुप चक्रवर्ती व अमरजीत साह ने 20 -20 रन बनाये. राउरकेला स्टील प्लांट की ओर से विकास बिसवाल ने 32 रन देकर व सुबर्न सिंह ने 35 रन देकर दो-दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी राउरकेला स्टील प्लांट की टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 133 रन हीं बना पायी. आइएसपी की ओर से राजेश पटेल ने 22 रन देकर तीन व मो मोइज ने 20 रन देकर दो विकेट लिये. मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए व पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आइएसपी के राजेश पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच व प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया. मैच का संचालन अंपायर राजेश्वर सिंह व संजय कुमार ने किया. जबकि स्कोरर प्रदीप कुमार थे. मैच के बाद विजेता, उपविजेता टीम, खिलाड़ियों व मैच मैच ऑफिशियल को मुख्य अतिथि इडी (वर्क्स) सह कार्यवाहक डायरेक्टर इंचार्ज बोकारो स्टील प्लांट सीआर महापात्रा, इडी (एफ एंड ए) सुरेश रंगानी, इडी (एम एम) सीआर मिश्रा, सीजीएम (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार, सीजीएम लक्ष्मी दास ने ट्रॉफी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मौके पर जीएम (नगर प्रशासन) एके अविनाश, एजीएम (स्पोर्ट्स) सुभाष रजक, क्रिकेट कोच मनोज झा, हीरामणि शुक्ला, रंजन कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है