15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : बेरमो के किसी अस्पताल में नहीं है पोस्टमार्टम और मर्चरी की सुविधा

BOKARO NEWS : बेरमो कोयलांचल में कई बड़े सरकारी अस्पताल हैं, लेकिन कहीं पोस्टमार्टम और मर्चरी की व्यवस्था नहीं है.

उदय गिरि, फुसरो नगर : बेरमो कोयलांचल में कई बड़े सरकारी अस्पताल हैं, लेकिन कहीं पोस्टमार्टम और मर्चरी की व्यवस्था नहीं है. कोयलांचल में अक्सर सड़क दुर्घटनाओं या आकस्मिक मौत के बाद पोस्टमार्टम की आवश्यकता पड़ती है तो शव को वाहनों से चास अनुमंडलीय अस्पताल या अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट भेजना पड़ता है. गरीब परिवारों को वाहन सहित अन्य खर्च का वहन करने में कठिनाई होती है. चार-पांच हजार रुपये तक खर्च होता है. इसके अलावा पोस्टमार्टम के लिए समय पर नहीं पहुंच पाने या असमय घटना घटने की स्थिति में रात भर शव के साथ लोगों को पोस्टमार्टम हाउस के बाहर इंतजार करना पड़ता है. बेरमो प्रखंड की 19 पंचायत, फुसरो नप के 28 वार्ड, चंद्रपुरा प्रखंड की 23 पंचायत तथा नावाडीह प्रखंड की 24 पंचायत के लगभग 9-10 लाख से अधिक की आबादी है. लोग कहते हैं कि यहां आकस्मिक मौत के बाद पोस्टमार्टम के चक्कर में शव के दाह-संस्कार में काफी वक्त लग जाता है.

इन स्थानों पर बने हैं नये अस्पताल

बेरमो, जरीडीह, चंद्रपुरा व पेटरवार प्रखंड में तकरीबन 17 स्थानों में लगभग 100 करोड़ की लागत से 30 और छह बेड के अस्पताल, नर्सिंग ट्रेनिंग हॉस्टल के अलावा अस्पतालों में चिकित्सक व कर्मियों के आवासों का निर्माण हुआ. चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो, जैनामोड़, गांगजोरी, बेरमो के बीटीपीएस फेज टू में 30-30 और सिजुआ के घुटवे, पेटरवार प्रखंड के दक्षिणी पंचायत, अंगवाली, गंझ़डीह, बलरामपुर, तांतरी दक्षिणी, मायापुर, चांदो, गांधीनगर, अंबेडकर चौक, सुभाषनगर में छह-छह बेड के अस्पताल बने. लेकिन किसी भी अस्पताल में पोस्टमार्टम व मर्चरी की व्यवस्था नहीं है. अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो का नया भवन, नर्स व कर्मियों के लिए आवास का निर्माण कुछ वर्ष पूर्व किया गया. लेकिन पोस्टमार्टम हाउस व मर्चरी का निर्माण जगह के अभाव में लंबित है. यहां 40/40 फीट का कार्यालय कक्ष व पोस्टमार्टम हाउस बनाया जाना था.

सेंटर प्लेस है फुसरो

फुसरो नप क्षेत्र में अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो है. क्षेत्र के लोग यहां लंबे समय से पोस्टमार्टम हाउस बनाये जाने की मांग करते आ रहे हैं. नावाडीह, चंद्रपुरा, बेरमो के सेंटर प्लेस फुसरो में पोस्टमार्टम की सुविधा होने से सहूलियत मिलती. नावाडीह के कटघरा में सीएचसी का भव्य अस्पताल भवन है. लेकिन यहां भी पोस्टमार्टम हाउस नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें