पचंबा थाना क्षेत्र के जरीडीह लोगों ने संयुक्त रूप से पचंबा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से परेशान होकर आवेदन दिया है. जरीडीह मुहल्ला के पंकज पंडित, राजा पंडित, प्रमोद पंडित, मो सबीर, मो मुमताज, बसंत पंडित, विनोद पंडित, शिवरतन पंडित, दिनेश पंडित, राधिका पंडित, लटिला देवी आदि ने कहा कि पिछले चार-पांच माह से चोरी से लोग परेशान हैं. मुहल्ले से पांच-छह मोटर, वाशिंग मशीन, इन्वर्टर, बैटरी, चापाकल, टोटो की बैट्री, गैस सिलिंडर, दो-तीन कूलर समेत कई सामनों की चोरी अलग अलग घरों से हो चुकी है. पूरे मुहल्ले में ना तो बिजली व सोलर लाइट नहीं है. चोर अंधेरे का फायदा उठा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है