चाईबासा.2 से 4 दिसंबर को दिल्ली में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के अंडर-17 बालक व बालिका वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित होगी. जिसमें पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के बालक वर्ग में कुश मुंधड़ा व हर्ष मुरारका और बालिका वर्ग में सौम्या प्रभा सोय व समृद्धि प्रिया का चयन हुआ है. डीएवी जोनल शतरंज प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए इनका चयन राष्ट्रीय डीएवी शतरंज प्रतियोगिता के लिए किया गया. पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रुंगटा ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी व इन बच्चों के प्रशिक्षक मनीष शर्मा का भी धन्यवाद दिया. पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि इन चार में से तीन खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त हैं व सीताराम रुंगटा रिक्रिएशन हाॅल में चलने वाली साप्ताहिक शतरंज प्रशिक्षण में भी प्रशिक्षण लेते हैं. अंडर-17 बालक वर्ग में लगातार दूसरे साल इन बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता पर हुआ है.
लिटिल रेनबो प्ले स्कूल में एनिमल थीम डे का आयोजन
चाईबासा.गांधी टोला स्थित लिटिल रेनबो प्ले स्कूल में शनिवार को एनिमल थीम प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें बच्चे अलग-अलग तरह के जानवरों के वेश में आये. बिल्ली बनकर अन्वी, प्रिंस, रितु, वेदांशी, भालू बनकर अथर्व, प्रियांशी, आर्थन, लोमड़ी बनाकर पंखुड़ी, हाथी बनकर सिद्धेश, आरना नवल, शेर बनकर वाटसन, स्वाधी, चंदन, उज्ज्वल, बाघ बनाकर आरोही, रौनक, विवान, गाय बनकर रियांश, खरगोश बनकर तिस्या, सान्वी, ध्रुव ने चौंकाया. वहीं, जिराफ बनकर तेजस्विता, पांडा बनकर तोशानी ने सभी का मन मोह लिया. स्कूल प्राचार्या नीमा गुप्ता ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को विभिन्न तरह के जानवरों के बारे में जानकारी दी गयी. स्कूल निदेशक रेणु वाला गुप्ता ने प्रतियोगिता में सम्मिलित बच्चों को चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया. उन्होंने बताया कि विजेता को स्कूल के एनुअल फंक्शन में पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर अंकिता, मोनिका, मोनी और वर्षा का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है