12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक महिला प्रशिक्षु के छात्रावास में घुसा मेस का कर्मचारी गिरफ्तार

patna news: फुलवारीशरीफ. वाल्मी स्थित शिक्षक महिला प्रशिक्षुओं के छात्रावास में घुसे मेस के कर्मचारी युवक को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से गिरफ्तार कर लिया.

फुलवारीशरीफ. वाल्मी स्थित शिक्षक महिला प्रशिक्षुओं के छात्रावास में घुसे मेस के कर्मचारी युवक को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि फुलवारीशरीफ के वाल्मी विपार्ड कैंपस में महिला शिक्षक प्रशिक्षुओं के छात्रावास में देर रात एक युवक कमरे में घुस गया और महिलाओं के जागने पर फरार हो गया. एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरा और अन्य पहलुओं की छानबीन करते हुए वहां के मेस के कर्मचारियों से पूछताछ की. पुलिस को पता चला कि मेस में काम करने वाला एक युवक अनुपम कुमार ही छात्रावास में घुसा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि वाल्मी छात्रावास में महिला प्रशिक्षु के साथ छेड़खानी का प्रयास करने वाले लड़के को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद महिला छात्रावास की लड़कियों से उसकी पहचान कराई गयी जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. पकड़ाया लड़का अनुपम कुमार उक्त छात्रावास में संचालित मेस का कर्मी है, जो उसी छात्रावास के कैंपस में ही रहता है. अनुपम कुमार नवादा जिले के नारदीगंज थाना का रहने वाला है.कई मामले में फरार टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार दानापुर. हत्या, रंगदारी व अगवा के मामले में एक साल से फरार चल रहे टॉप 10 अपराधी उजित कुमार उर्फ यूजे सरकार उर्फ उलटा को उसरी खुर्द से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उजित फुलवारीशरीफ के बाबू चक का निवासी है और रवि सरकार का मुख्य शूटर है. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने शनिवार को शाहपुर थाना में पत्रकारों को बताया कि कोठियां निवासी भाेला कुमार की हत्या की थी. इसी मामले में फरार चल रहा था. एएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात उसरी खुर्द में छापेमारी कर उजित कुमार को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें