16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञान के लिए पढ़ें, अपने लक्ष्य को साधें

Patna News : डी वीमेंस कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभाग और अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त सहयोग में शनिवार को महिला सशक्तिकरण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जेडी वीमेंस में पहुंची पहली महिला आइएएस मंजरी जारुहारडी वीमेंस कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभाग और अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त सहयोग में शनिवार को महिला सशक्तिकरण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बिहार की पहली और देश की पांचवीं महिला आइपीएस मंजरी जारूहार मुख्य वक्ता थीं. प्रथम सत्र में मंजरी जारुहार ने छात्राओं को सिविल सेवा में करियर बनाने के लिए प्रेरित करते हुए जीवन के महत्वपूर्ण संस्मरण को साझा किया. उन्होंने बताया कि जब वह आइपीएस बनीं और बिहार आयी तो लोग उन्हें आश्चर्य की नजर से देखते थे. उन्होंने छात्राओं से कहा कि ज्ञान के लिए पढ़ें. अपने लक्ष्य को साधें और प्राप्ति बाद इसके आगे के रास्ते को चुनें. इस दौरान उन्होंने अपनी पुस्तक मैडम सर के बारे में विस्तार से बताया. काॅलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने कहा कि इस क्षण के लिए कॉलेज गौरवान्वित महसूस कर रहा है. छात्राएं इनसे प्रेरणा लें. जीवन व करियर के बारे में दी जानकारी

दूसरे सत्र में उनके जीवन और करियर से जुड़े विषयों पर बातचीत की गयी. दर्शनशास्त्र विभाग की एचओडी प्रो वीणा अमृत ने सिविल सेवा से संबंधित विषयों जैसे इंटरव्यू, चुनौतियों और स्त्री सुरक्षा से जुड़े प्रश्न का जवाब दिया. हिन्दी विभाग की अध्यक्ष रेखा मिश्र ने भी छात्राओं को संबोधित किया. अंतिम सत्र प्रश्नोत्तर सत्र था जिसमें छात्राओं ने मैडम जारुहार से करियर संबंधी कुछ प्रश्न किये, जिनका जवाब उन्होंने दिया. मंच संचालन डॉ हिना रानी ने किया, डॉ सुमन ने मंजरी जारुहार का परिचय पढ़ा. धन्यवाद ज्ञापन मंजरी नाथ ने दिया. कार्यक्रम में डॉ वृजबाला साह, डॉ ज्योतिर्मा, डॉ स्मृति आनंद, डॉ सोनी रेखा, डॉ विजयलक्ष्मी, डॉ निधि, डॉ स्वाति सहित छात्राएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें