कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर के सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित चिकित्सक सम्मेलन में शामिल हुए. यह सम्मेलन आमतला स्थित समन्वय सभागार में हुआ, जिसमें करीब 1200 चिकित्सकों ने हिस्सा लिया. सम्मलेन के दौरान श्री बनर्जी ने अपने संसदीय क्षेत्र में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर संबंधी कार्यक्रम ‘सेवा आश्रय’ को लॉन्च किया. यह कार्यक्रम दो जनवरी से शुरू होगा. इसके तहत डायमंड हार्बर के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 दिनों तक प्रतिदिन 40 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे. यानी उक्त संसदीय क्षेत्र में करीब 70 दिनों तक चिकित्सा शिविर लगाये जायेंगे. इसके बाद पांच अतिरिक्त दिनों में चिकित्सा सेवा को लेकर फॉलोअप किया जायेगा. यानी चिकित्सा शिविर लगाये जाने का कार्यक्रम करीब 75 दिनों तक लगातार चलेगा. उक्त चिकित्सा शिविरों में नि:शुल्क चिकित्सा सेवा ही नहीं, बल्कि मुफ्त मेडिकल टेस्ट व दवा वितरण भी होगा. श्री बनर्जी ने यह भी घोषणा की कि अगले वर्ष अप्रैल में पोइला बैशाख के पहले या बाद में महानगर में वह पांच हजार चिकित्सकों को लेकर सम्मेलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है