रांची. उत्पाद विभाग से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर रास बिहारी मंडल ने शनिवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ जमीन कब्जा करने के आरोप में सदर थाना में केस दर्ज कराया है. उन्हाेंने सदर थाना प्रभारी से लिखित शिकायत में बताया है कि इन्होंने सेवा में रहते हुए चल एवं अचल संपत्ति अर्जित की थी. इसी को लेकर उनके खिलाफ अब एसीबी में मामला दर्ज है. शिकायतकर्ता को इस बात का भय था कि उनकी पूरी अचल संपत्ति का ब्योरा एसीबी को नहीं मिल सके. उन्होंने एक 10 डिसमिल जमीन इमाम कोठी के अंतर्गत वर्ष 2006 में खरीदी थी. जमीन पर बाउंड्रीवाल कराने के साथ- साथ एक कुआं भी बनवाया गया था. शिकायतकर्ता ने आगे बताया है कि वह गेट में ताला लगाकर अपने गांव चले गये थे. क्योंकि उन्हें इस बात का डर था कि इस जमीन के बारे मेें एसीबी को जानकारी नहीं मिल जाये. हाल में जब रास बिहारी मंडल के दिल्ली में रहनेवाले पुत्र रांची पहुंचे और अपने पिता की जमीन देखने पहुंचे. तब उन्होंने देखा कि उक्त जमीन पर कब्जा कर जमीन में प्ले ग्राउंड बना दिया गया है. वर्तमान में इस जमीन की कीमत करीब 3.50 करोड़ रुपये है. शिकायतकर्ता के अनुसार उनके खिलाफ निगरानी ब्यूरो में मामला दर्ज होने का नाजायज फायदा उठाकर जमीन पर कब्जा कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है