21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News:ग्रामीणों ने सोलर प्लांट निर्माण का किया विरोध

Dhanbad News: डीवीसी पंचेत में शनिवार को सोलर प्लांट लगाने का विरोध किया. विरोध के चलते कंपनी अधिकारी वापस लौट गये.

Dhanbad News:डीवीसी पंचेत के जीरो प्वाइंट पर एनटीपीसी द्वारा फ्लोटिंग सोलर प्लांट के निर्माण का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने काम ठप कर दिया. दामोदर वैली वास्तुहारा संग्राम समिति के बैनर तले ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए अधिकारी वहां से निकल गये.

खाली पड़ी जमीन लौटाने की मांग रहे ग्रामीण

विदित हो कि पंचेत जीरो प्वाइंट के निकट डीवीसी की अधिग्रहित 120 एकड़ जमीन पर लैंड सोलर प्लांट के साथ-साथ फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का निर्माण करना है. प्लांट स्थापना के लिए डीवीसी ने एनटीपीसी को टेंडर दिया है. एजेंसी ने साइट पर काम शुरू कर दिया है. इधर, दामोदर वैली वास्तुहारा संग्राम समिति के बैनर तले आंदोलनरत ग्रामीणों का कहना है कि डीवीसी ने बंगाल क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण एवं पनबिजली उत्पादन के लिए जमीन अधिग्रहण कर डैम बनाया था. लेकिन अब डीवीसी खाली पड़ी जमीन पर व्यवसाय करना चाहती है. कहा कि डीवीसी खाली पड़ी जमीन को विस्थापितों को लौटा दे या फिर प्रति विस्थापित परिवार को 15 लाख रु मुआवजा दे. मौके पर मुखिया भैरव मंडल, मुख्तार अंसारी, सोमनाथ महतो, जाकिर अंसारी, राजू महतो, घोलटू अंसारी, सलीम अंसारी, विधान मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें