जिले के सरायढेला रघुवर नगर वार्ड नंबर 23 का हाल-बेहाल है. यहां सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट के खराब रहने से रात होते ही सड़कें अंधेरे में डूब जाती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि निगम में कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं होती है. एक-दो बार निगम की ओर से लाइट की मरम्मत करायी गयी, लेकिन वह भी एक-दो दिन बाद खराब हो गयी. अंधेरे में मुहल्ले के सुनसान रास्ते में आने-जाने में खासकर महिलाओं व बच्चों को अधिक परेशानी हाेती है. गली में मौजूद आवारा पशु भी लोगों पर हमला कर देते है. वहीं इलाके में अंधेरा होने के कारण चोरी होना भी आम हो गया है. इसके अलावा अंधेरा होते ही सड़क नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है.
सड़क की स्थिति भी खराब :
इधर सालों से मरम्मत नहीं किये जाने से इस इलाके की सड़क की स्थिति भी खराब है. इससे भी लोगों को काफी परेशानी होती है.कोट
रात होते ही सड़क के नीचे स्थित खाली मैदान नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है. इससे यहां के लोगों को परेशानी होती है. इधर अंधेरे के कारण घरों में चोरी की भी घटनाएं घटने लगी हैं. शिकायत के बाद भी निगम कोई सुनवाई नहीं करता है. चोरी की शिकायत करने पर पुलिस पेट्रोलिंग भी करती है. मगर देर रात चोरी हो ही जाती है.अमित वैद्य,
स्थानीय निवासीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है