नवगछिया रंगरा थाना की पुलिस ने कटिहार जिला कुरसेला थाना शेरमारी से अपहरण कांड के आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित अजम मंडल है. शेरमारी के वीर बहादुर मंडल सामान लाने रंगरा थाना के भट्ठा चौक के पास गया था. उसे कुछ आरोपितों ने जान मारने की नीयत से अपहरण कर लिया था. पत्नी मीना देवी ने रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान प्रारंभ किया. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है