DHANBAD NEWS : आइआइटी आइएसएम का एकेडमिक वर्ष 2024-25 का प्लेसमेंट सीजन संस्थान के छात्रों के लिए नये अवसरों और उच्च वेतन पैकेजों के साथ शानदार शुरुआत लेकर आया है. प्लेसमेंट सीजन शनिवार रात 12 बजे से आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है. इस दौरान रविवार को जीरो डे के तहत 35 कंपनियों ने कैंपस में आकर साक्षात्कार लेने के लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराया है. जीरो डे के इस पहले दौर में कई प्रमुख मल्टीनेशनल कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, स्लमबर्जर, सैमसंग आरएंडडी, टेक्सास इंस्ट्रुमेंट्स, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, मिंत्रा, इंटेल और फोन पे जैसी कंपनियां प्लेसमेंट प्रक्रिया का हिस्सा बन चुकी हैं. जीरो डे के लिए संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लगभग 750 छात्रों ने इन कंपनियों के साथ प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, जीरो डे के अंतर्गत 200 से अधिक छात्रों को नौकरी मिलने की संभावना है.
पहले स्लॉट में 16 कंपनियों का साक्षात्कार :
प्लेसमेंट सीजन का पहला स्लॉट 16 कंपनियों को आवंटित किया गया है. इस स्लॉट में शामिल कंपनियों को शनिवार रात 12 बजे से रविवार दोपहर 12 बजे तक छात्रों के साक्षात्कार का अवसर दिया गया है. वहीं, जीरो डे के लिए दूसरे स्लॉट में कुल 19 कंपनियां शामिल होंगी.100 प्रतिशत प्लेसमेंट का लक्ष्य :
करियर डेवलपमेंट सेंटर (सीडीसी) की चेयरपर्सन प्रो. सौम्या सिंह ने बताया कि संस्थान का लक्ष्य इस साल 100 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट सुनिश्चित करना है. रविवार दोपहर से ही प्लेसमेंट के परिणाम आने शुरू हो जायेंगे. प्रो. सिंह ने आगे बताया कि इस वर्ष करीब 1500 छात्रों ने प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें बीटेक के लगभग 1000 छात्र शामिल हैं.पीपीओ में छात्रों को मिले शानदार ऑफर्स :
इस बार, प्लेसमेंट सीजन के शुरू होने से पहले ही 200 से अधिक छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स (पीपीओ) मिल चुके हैं. इस वर्ष पीपीओ के दौरान छात्रों को सर्वाधिक 60 लाख रुपये वार्षिक तक का पैकेज मिला है. पीपीओ ऑफर देने वाली प्रमुख कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, ओएनजीसी, एक्सॉन, क्रेन ऑयल एंड गैस, सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूट. रिलायंस इंडस्ट्री, बीमैप जापान, बीएनवाइ मैलॉन, डाइची लाइफ होल्डिंग, गूगल, बोस, बेकर हैजेस, डेमलर इंडिया, टेक्सास इंस्ट्रूूमेंट, स्प्रिंकलर, सोटाओजी, जेप्टो, ए़डोब, डी-शॉ, एटैलाशियन, स्टैंडर्ड चार्टड, ब्रैकले, रिमो टेक जापान, वॉलमार्ट, अरिस्ता नेटवर्क, उबर, सिस्को, ओरेकल, गोल्डमैन सैचे, सेल्स फोर्स, जगुआर लैंड रोवर, ग्लोबल डाटा, सर्विस नॉउ, अमेजन समेत अन्य बड़ी नामचीन कंपनियां शामिल हैं. पिछले वर्ष (2023-24) में 184 छात्रों को पीपीओ मिला था, जबकि पूरे वर्ष के दौरान कुल 1090 छात्रों को नौकरी मिली थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है