Nishikant Dubey: विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी बीजेपी लगातार झामुमो और हेमंत सरकार पर हमलावर है. बीजेपी लगातार बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे को उठा रही है. इसी क्रम में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम राज्य में NRC लागू कराएंगे और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बोरा में बंद करके बाहर करेंगे.
जब तक बीजेपी कार्यकर्ता जिंदा हैं तब तक करेगा हिंदू हितों की करेगा बात
हेमंत सरकार पर घेरते हुए कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद मंदिरों पर हमला किया जा रहा है. लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. दुबे ने कहा कि बीजेपी इन सभी घटनाक्रमों से डरने वाली नहीं है और बीजेपी कार्यकर्ता जब तक जिंदा हैं तब तक हिंदू हितों की बात करते रहेगा.
पुलिस ने आनन-फानन में किया आरोपियों को गिरफ्तार
गोड्डा सांसद ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि आरोपियों पर पहले कार्रवाई नहीं की गई लेकिन मेरे आने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें, मंदिर में तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने अबतक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दुबे ने आगे कहा कि इन अपराधियों को सिर्फ पकड़ने से नहीं होगा बल्कि उन्हें उम्रकैद की सजा हो.जब तक इन अपराधियों को उम्रकैद की सजा नहीं होगी तब तक बीजेपी चैन से नहीं बैठेगी.
चुनावी मुद्दा नहीं है बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला : निशिकांत
निशिकांत दुबे ने कहा कि हमारे लिए बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा चुनावी मुद्दा नहीं है. हम लगातार इस मामले को उठाते रहेंगे. दुबे ने कहा कि आदिवासियों का आबादी लगातार घटती जा रही है. आदिवासियों की आबादी 45% से घट कर 28% हो गई है और मुसलमानों की जो जनसंख्या है वह 9 % से बढ़कर 24% हो गई है. ये बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं. दुबे ने कहा कि चंपाई सोरेन जनवरी से आंदोलन करेंगे.
Also Read: रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री क्यों पहुंचे सुप्रीम कोर्ट? जानें पूरा मामला