Cyclone Fengal Updates : चक्रवात फेंगल ने तमिलनाडु तट को पार करते हुए लैंडफॉल की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसकी जानकारी मौसम विभाग (IMD) की ओर से दी गई. विभाग ने बताया कि लैंडफॉल के बाद, चक्रवात के पश्चिम-दक्षिणपश्चिम की ओर बढ़ने का अनुमान है. अगले 6 घंटों के भीतर धीरे-धीरे यह कमजोर होकर गहरे दबाव में तब्दील हो सकता है.
चक्रवात फेंगल के कारण तमिलनाडु में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश होने की संभावना है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तैयारियों की समीक्षा की है. चेन्नई आने-जाने वाली कई उड़ानें प्रभावित हुईं हैं. लगातार भारी बारिश के बीच यात्रियों के लिए यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की गई है. उन्हें अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है. चेन्नई एयरपोर्ट ने रविवार सुबह 4 बजे तक अपने सभी ऑपरेशन को सस्पेंड कर दिया था.
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
IMD ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यहां भारी से बहुत भारी हो सकती है. मौसम विभाग के के चक्रवात डिवीजन के हेड आनंद दास ने कहा कि तमिलनाडु, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, केरल और आंतरिक कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
70 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी हवा
चेन्नई के रिजनल मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. एस बालचंद्रन ने कहा, ”अधिकतर तटीय जिलों, पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच क्रॉसिंग पॉइंट पर अधिक प्रभाव पड़ेगा. हवाएं चलेंगी और बारिश होगी. हवा की गति 50-60 किमी/घंटा तक पहुंच गई है, जो 70 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है. दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच बहुत भारी बारिश के आसार हैं. कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी देखने को मिल सकती है.”
Read Also : Cyclone Fengal Tracker: चक्रवात फेंगल का कहर, इन राज्यों में होगी अत्यधिक भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी
स्कूल और कॉलेज बंद
पुडुचेरी और कांचीपुरम समेत तमिलनाडु के कई जिलों में शनिवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद थे. अब आगे के मौसम को देखते हुए सरकार कोई फैसला लेगी. इस बीच, पुडुचेरी फिशरीज डिपार्टमेंट ने मछुआरों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें उन्हें चक्रवात फेंगल के आने के कारण समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.