Muzaffarpur Weather: जिले में अब सुबह-शाम कनकनी वाली सर्दी पड़ने लगी है. सुबह में कोहरे की मोटी चादर भी देखने को मिलती है. बीते कुछ दिनों में बिहार के कई जिलों में ठंड का असर देखने को मिला है. बिहार में दिसंबर के दूसरे सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है. मुजफ्फरपुर में ठंड का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है. सुबह शाम कनकनी वाली सर्दी लोगों को महसूस हो रही है. वहीं दिन में धूप खिलने से लोगों को राहत भी मिल रहा है. इन सब को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. साथ ही बताया है कि मुजफ्फरपुर में अगले 5 दिनों तक मौसम कैसा रहने वाला है.
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
बीते 24 घंटे में भी मौसम का मिला जुला रूप देखने को मिला. शनिवार को सुबह जिले के कई जगहों पर कोहरा छाया रहा. वहीं 10 बजते ही अच्छी धूप खिली, जिससे लोगों को काफी राहत हुई. शनिवार को दिन में अधिकतम तापमान की बात करें तो 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आज रात के न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में अच्छी धूप खिलेगी, जिससे लोगों को राहत मिलने की संभावना है. वहीं सुबह-शाम कोहरा छाया रहेगा. अगले 5 दिनों तक मौसम कुछ इसी तरह का रहने वाला है. दिन में आसमान साफ रहेगा और सुबह-शाम कोहरे की स्थिति बनी रहेगी.
मुजफ्फरपुर की हवा हुई जहरीली
आज यानी रविवार को जिले की वायु गुणवत्ता खराब स्तर पर दर्ज की गई है. यहां का AQI लेवल 284 बताया जा रहा है, जो स्वस्थ जीवन के लिए सही नहीं है. बीते दिनों मुजफ्फरपुर का AQI 200 के करीब दर्ज की गई थी. इस तरह से लगातार वायु गुणवत्ता खराब स्तर पर रहना लोगों के लिए हानिकारक है.
प्रदूषण के प्रमुख कारण
वायु प्रदूषण के कारणों की बात करें तो सबसे पहले यह साफ नजर आता है कि ठंड के मौसम में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. गर्मियों में हवा शुष्क रहती है, जिससे खराब श्रेणी की गैस ऊपर की ओर निकल जाती है. लेकिन सर्दियों में हवा में नमी रहने के कारण यह प्रदूषक तत्व हवा में ही अटके रहते हैं, जिससे प्रदूषण बढ़ता है. शहर में प्रदूषण के अन्य प्रमुख कारणों में कंस्ट्रक्शन मटेरियल को खुले में छोड़ना, सड़कों की सफाई में पानी का छिड़काव न होना, और वाहनों की प्रदूषण जांच का अभाव शामिल हैं.