14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: गुड न्यूज! आयुष डॉक्टर के 2619 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

Bihar News: बिहार में आयुष डॉक्टर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. जानिए, कैसे कर सकते हैं अप्लाई?

Bihar News: बिहार में आयुष डॉक्टरों के पद पर बंपर भर्ती निकली है. इस भर्ती में वैसे अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जो आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी से मेडिकल की पढ़ाई कर चुके हैं. इन अभ्यर्थियों के लिए आयुष डाॅक्टर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 1 दिसंबर 2024 से शुरू हो रही है. बता दें, यह भर्ती स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार की तरफ से निकाली गई है. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट Shs.bihar.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. आयुष डाॅक्टर के कुल 2619 पदों पर भर्ती निकाली गई है. कुल पदों में आयुर्वेदिक आयुष डॉक्टर के 1411 पद, आयुष डॉक्टर (होम्योपैथिक) के 706 पोस्ट और आयुष डॉक्टर (यूनानी) के 502 पद शामिल हैं. 

ये है शैक्षणिक योग्यता

आयुष डॉक्टर (आयुर्वेदिक) पदों पर अप्लाई करने के लिए के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी की डिग्री होना आवश्यक है. वहीं आयुष डॉक्टर (होम्योपैथिक) पद के लिए होम्योपैथी मेडिसिन और सर्जरी बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. आयुष डॉक्टर यूनानी पदों पर अप्लाई के लिए अभ्यर्थी के पास यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी की डिग्री होनी चाहिए.

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट Shs.bihar.gov.in पर जाना है. यहां होम पेज पर दिए गए Advertisement सेक्शन में जाएं. यहां अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें. डिटेल्स दर्ज करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें. इसके बाद फीस जमा करें और सबमिट करें.

आवेदन फीस और चयन प्रक्रिया

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल और ओबीसी अभ्यर्थी को 500 रुपए आवेदन फीस के रूप में देना होगा. वहीं महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के अभ्यर्थी के लिए 250 रुपए निर्धारित की गई है. भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. आयुष डॉक्टर के पदों पर आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा के जरिए किया जाएगा. एग्जाम 100 नंबर का होगा. वहीं सीबीटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें