20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: हर्षित राणा की गेंद के आगे ऑस्ट्रेलिया बेदम, सैम कोंस्टास ने किसी तरह संभाली कंगारू पारी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के बीच मनुका ओवल, कैनबरा में गुलाबी गेंद से अभ्यास मैच खेला जा रहा है. पहली पारी में बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 43.2 ओवर में 240 रन बनाए. सैम कोंस्टास ने 107 रन बनाए. हर्षित राणा ने 4 विकेट लिए.

IND vs AUS: 6 दिसंबर से शुरू होने वाले एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय टीम कैनबरा में अभ्यास मैच खेल रही है. मनुका ओवल में ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ इस मैच में भी गुलाबी गेंद से ही मैच हो रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर सैम कोंस्टास ने शतक लगाया. उनकी इस पारी की बदौलत कंगारू टीम 240 के स्कोर तक पहुंच पाई. वहीं भारत की तरफ से गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार चार विकेट चटकाए. 

दो विकेट गिरने के बाद सैम कोंस्टास और जैक क्लेटन के बीच साझेदारी लंबी खिंच रही थी, उसी समय हर्षित की गेंद पर शॉट लगाने के प्रयास में जैक क्लेटन बोल्ड हो गए. राणा ने उसी ओवर में एक और एक और विकेट चटाकाते हुए ओलिवर डेविस को क्लीन बोल्ड कर चलता किया. राणा ने दो रनों के भीतर ही दो और विकेट लेकर संभल रही ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला दिया. 131 रन पर 2 विकेट से उसका स्कोर 133 रन पर 6 विकेट हो गया. 

यह दो दिनी अभ्यास मैच 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से पहला दिन धुल गया. इस मैच को 50-50 ओवर का कर आज 1 दिसंबर के लिए टाल दिया गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच में अनुपस्थित रहने के बाद इस अभ्यास मैच में वापसी कर रहे हैं. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका मोहम्मद सिराज ने दिया, जब मैट रेनेशॉ 12 रन के स्कोर पर चलते बने. लेकिन भारतीय पेस बैटरी में सबसे सफल हर्षित राणा रहे, उन्होंने 6 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट झटके. 

ओपनर सैम कोंस्टास ने 97 गेंदों पर 107 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की और आठवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की. 8 वें नंबर पर उतरे हेनो जैकब्स ने भी अंत में 61 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया 240 रन का आंकड़ा छू सका. 

भारत की तरफ से 7 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की. मो. सिराज, आकाशदीप, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और प्रसिद्ध कृष्णा ने कुल 42.3 ओवर गेंदबाजी की. हालांकि स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को इस मैच के लिए आराम दिया गया है. भारतीय टीम को जीत के लिए 241 रन बनाने हैं. उसकी टीम में कप्तान रोहित शर्मा ने वापसी की है. ओपनिंग करने के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल उतरे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें