खूंटी. खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित ए डिवीजन का तीसरा मैच रविवार को सीएफसी और खूंटी क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया. जिसमें खूंटी क्रिकेट अकादमी छह विकेट से विजयी रही. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएससी की टीम 45 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 272 रन बनायी. जिसमें मनीष कुमार ने शतकीय पारी खेलते हुए सर्वाधिक 115 रन बनाये. राहुल कुमार ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 54 रन का योगदान दिया. वहीं प्रेम राज साहू और अंकित राज ने 13-13 रन जोड़े. गेंदबाजी में खूंटी क्रिकेट अकादमी की ओर से आदित्य कुमार ने दो विकेट, रूपेश लिंडा, सतीश मुंडा, अभिषेक सहदेव और मनीष कुमार ने एक-एक विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी खूंटी क्रिकेट अकादमी की टीम ने 32 ओवर एक बॉल में चार विकेट के नुकसान पर 273 रन बना लिये. इसमें सत्यम कुमार ने 110 बनाकर जीत हासिल करने में योगदान दिया. मनीष कुमार और विभूति रंजन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. मनीष ने 64 और विभूति रंजन ने नाबाद 53 बनाये. गेंदबाजी में सीएफसी की ओर से प्रशांत कुमार ने दो, जेडी राणा और सागर दास ने एक-एक विकेट लिये. मैच का प्लेयर ऑफ द मैच सत्यम कुमार को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है