21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीता व सपना ने खो खो में बनायी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान

घर लौटने पर संघ ने किया सम्मान

बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर घर लौटने पर संघ ने किया सम्मान

पूर्णिया. राष्ट्रीय जूनियर बालिका खो खो प्रतियोगिता में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर लौटने के बाद जिला के दो खिलाड़ी संगीता कुमारी और सपना कुमारी का जिला खो खो संघ द्वारा सम्मान किया गया. सम्मान समारोह में दोनों खिलाड़ियों को सम्मान करते हुए संघ के मुख्य संरक्षक के एन भारत ने कहा कि चंपानगर गांव की रहनेवाली बच्चियों ने खो खो के राज्य टीम में स्थान बनाया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जो जिले वासियों के लिए गर्व की बात है. सचिव नीरज कुमार सिंहा ने कहा कि खो खो में जिले से कई खिलाड़ी जूनियर और सीनियर बालक एवं बालिका टीम में पूर्व में भी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिला का नाम रौशन किया है और कई खिलाड़ी सरकारी नौकरी भी प्राप्त किए हैं. उन्होंने संगीता और सपना को बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. संरक्षक एम एच रहमान ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने में प्रशिक्षक सुशील कुमार के सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता है, जिनके मेहनत का परिणाम है कि जिले से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल सका है. संगठन सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के उचित प्रशिक्षण देने के लिए संघ हमेशा आगे रहेगा ताकि और भी खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर जिले का नाम रौशन कर सके.

जिला विद्यालय खो खो प्रतियोगिता 15 दिसंबर को

सचिव नीरज कुमार सिंहा ने बताया कि 15 दिसंबर को जिला विद्यालय बालक बालिका खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसमें विभिन्न स्कूलों की 10 टीमें भाग लेंगी. श्री सिंहा ने बताया कि यह हर्ष की बात है कि खो खो का वर्ल्ड कप प्रतियोगिता का आयोजन आगामी जनवरी में दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है जिसमें 22 देशों की टीमें भाग लेंगी. इस अवसर पर एसोसिएशन के सहायक सचिव केशव आनंद उर्फ बाबा,मुनमुन भारत और गौतम भौमिक भी उपस्थित थे.

फोटो- 1 पूर्णिया 2- खिलाड़ियों का सम्मान करते संघ के सदस्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें