दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी जब्त निर्मली. मरौना थाना की पुलिस ने कुशमोल ढलान के पास से 50 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि गश्ती पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कुशमोल ढलान से 50 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया. पूछताछ में दोनों तस्कर अपनी पहचान मधेपुर थाना क्षेत्र के बोचही गांव निवासी माधव मिश्रा व मो इजहार मंसूरी के रूप में बताया है. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि शराब व बाइक को जब्त कर तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है