संवाददाता, देवघर : बंपास टाउन स्थित सत्संग भवन में पतंजलि परिवार के सभी विंग की जिला कार्यकारिणी की संयुक्त मासिक बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी ने की. बैठक के दौरान आगामी आठ दिसंबर को बोकारो के चंद्रपुरा डीवीसी फुटबॉल ग्राउंड में होने वाले योग महासम्मेलन में देवघर से 200 सदस्यों के हिस्सा लेने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस योग महासम्मेलन में झारखंड के विभिन्न जिले से करीब 10 हजार लोग शामिल होंगे, जिसमें मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ के केंद्रीय प्रभारी राकेश मित्तल रहेंगे. साथ ही 22 दिसंबर को देवघर में पतंजलि परिवार मिलन समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया. बैठक में भारत स्वाभिमान के संरक्षक संजय मालवीय के अलावा पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी संजीव सिंह, कोषाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, युवा प्रभारी मनोज कुमार, सुमित सौरव, शंभू कुमार बरनवाल, समीर कुमार, कुशेश्वर चौधरी, हरेंद्र कुमार, तरुण गुप्ता, गुड्डू बरनवाल, शंभू प्रसाद, सुनील कुमार, राकेश कुमार, अरुण प्रसाद, बिट्टू गुप्ता, उमाशंकर कुमार, रमेश यादव समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है