19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री से मिल बब्बू ने रखी पूर्णिया में विशिष्ठ आंख के अस्पताल की मांग

मंत्री से मिल बब्बू ने रखी मांग

पूर्णिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिहार को विश्वस्तरीय विशिष्ठ आंख का अस्पताल की दी गई सौगात को पूर्णिया में स्थापित करने के लिए जनतादल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू ने स्थानीय परिसदन में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से मिलकर अनुरोध पत्र सौंपा. बब्बू में सर्वप्रथम मंत्री मंगल पाण्डेय का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र प्रदान कर अभिनन्दन स्वागत करते हुए उनसे पूर्णिया में केन्द्र सरकार द्वारा प्रदत्त विशिष्ठ आंख अस्पताल को खोलने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि पूर्णिया देश का सबसे प्राचीनतम जिला है परन्तु इसकी अन्य जिला की तुलना में विकसित होना था वो कतिपय कारणवश संभव नही हो पाया. फलस्वरूप पूर्णिया जिला केन्द्र सरकार की पिछड़ा श्रेणी आकांक्षी जिला में शामिल है जबकि इस जिला का आजादी की लड़ाई में सर्वाधिक योगदान था. श्री बब्बू नें मंत्री मंगल पाण्डेय को बताया कि पूर्णिया में एम्स आहर्त्ता रखती है. यहां एम्स स्थापित नहीं होने से आमजन में जनाक्रोश व निराशा का भाव है. अतएव तत्काल आंख का अस्पताल हो जाने से इस जनाक्रोश को कम किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने पूर्णिया के जनभावना अनुरूप आंख का अस्पताल खोलने पर सकारात्मक विचार करने का भरोसा दिलाया है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय सुबह अचानक जदयू. प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू के श्रीनगर हाता स्थित आवास पर पहुंचकर चाय की चुस्की ली. इस दौरान पूर्णिया के राजनीतिक समाजिक पहलू पर विमर्श भी किया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव नंदन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, भाजपा नेता मृगेंद्र देव, अनंत भारती, पुलक राय, पूर्व आदि भी उनके साथ मौजूद थे. फोटो-1 पूर्णिया 14- मंत्री को ज्ञापन सौंपते जदयू नेता बब्बू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें