पूर्णिया. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय राय ने शहर के गुलाबबाग में अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग की है. विशेष दौरा में पूर्णिया पहुंचे स्वास्थ्यमंत्री श्री पांडे को यह अहसास दिलाने की कोशिश की गई कि गुलाबबाग में स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सेवा सुलभ किए जाने की जरुरत है. इससे पहले प्रदेश प्रवक्ता श्री राय ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और समस्याओं से अवगत कराया. स्वास्थ्य मंत्री को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर गुलाबबाग का इलाका अवस्थित है. मगर, यहां स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है. एक अंगुली कटने पर भी यहां के लोगों को इलाज के लिए लाइन बाजार जीएमसीएच जाना पड़ता है. स्थानीय स्तर पर गंभीर रोगियों को त्वरित चिकित्सा देना यहां सहज नहीं. कहा गया है कि गुलाबबाग एक तरफ जहां व्यवसायी समाज का बड़ा बसेरा है वहीं एशिया की बड़ी अनाज मंडी भी है जहां पूरे बिहार के व्यापारी खरीद-बिक्री के लिए पहुंचते हैं. अहम यह है कि पूरे उत्तर बिहार के किसान अपना कृषि उत्पाद इसी मंडी में बेचने के लिए आते हैं. इस लिहाज से रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही हुआ करती है. ज्ञापन में कहा गया है कि गुलाबबाग में भी आपके नजर-ए-इनायत की जरुरत है क्योंकि लाखों की आबादी वाले गुलाबबाग में स्थानीय स्तर पर त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके. प्रदेश प्रवक्ता श्री राय ने स्वास्थ्य मंत्री से गुलाबबाग में कम से कम एक अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना शीघ्र करने की मांग की है. फोटो- 1 पूर्णिया 15- स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत करते भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय राय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है