12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन आइडल फेम पवनदीप व अरुनिता के गीतों पर झूमे लोग

एनटीपीसी के 50 वर्ष पूरे होने पर एनटीपीसी नार्थ कर्णपुरा के उड़ान स्टेडियम में शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें इंडियन आइडल 12 के विजेता सिंगर अरुणिता व पवनदीप राजन ने अपनी गायकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

टंडवा. एनटीपीसी के 50 वर्ष पूरे होने पर एनटीपीसी नार्थ कर्णपुरा के उड़ान स्टेडियम में शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें इंडियन आइडल 12 के विजेता सिंगर अरुणिता व पवनदीप राजन ने अपनी गायकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन परियोजना प्रमुख एसके सूआर व वसुंधरा लेडीज क्लब की अध्यक्ष दीपाली आचार्य ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान व एनटीपीसी निगम गीत से हुई. आइडल सिंगर पवनदीप राजन ने गिटार की धुन व तबले की थाप पर अपनी सुरीली आवाज से लोगों का मनोरंजन किया. मंच संचालन निहारिका शर्मा ने किया. इस दौरान नटराज डांस ग्रुप के कलाकारों द्वारा भगवान गणपति की स्तुति प्रस्तुत की गयी. परियोजना प्रमुख ने सभी कलाकारों को बुके व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मौके पर परियोजना प्रमुख ने कहा कि वर्ष 1975 में एनटीपीसी की नींव रखी गयी थी. आज ऊर्जा के क्षेत्र में भारत सरकार का नवरत्न कंपनियों में से एक है. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी विभिन्न इकाइयों से विद्युत उत्पादन कर राष्ट्र को ऊर्जावान बनाने के साथ-साथ विकास में भी अपनी महती भूमिका निभा रही है. इस अवसर पर एचओपी एसके सुआर, जीएम (ऑपरेशन और मेंटेनेंस) राजीव कुमार सिन्हा, जीएम (फ्यूल मैनेजमेंट) रवींद्र शर्मा, जीएम (मेंटेनेंस) मुकुल राय, जीएम (प्रोजेक्ट) विजय शंकर दुबे, एजीएम (एचआर) नीरज रॉय, एजीएम (टीएस) जुनैद जावेद, धीरज गुप्ता, अभिषेक आनंद, मोहिनी कुमारी ,केरेडारी कोल परियोजना प्रमुख शिवप्रसाद ,चट्टीबारीयातु कोल माइंस के जावेद, जिला शिक्षा पदाधिकारी नवीन गुप्ता, अंचलाधिकारी विजय कुमार दास, थाना प्रभारी अनिल उरांव, जिप सदस्य सुभाष यादव, समाजसेवी सुभाष दास, विकास गुप्ता आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज राय, धीरज गुप्ता, अंशु कुमार, अभिषेक आनंद, मोहिनी कुमारी समेत परियोजना कर्मियों ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें