Jamshedpur News :
मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 15 दिसंबर को धातकीडीह मुखी बस्ती स्थित ठक्कर बप्पा हॉल झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के बैनर तले सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी रविवार को साकची में प्रेस वार्ता कर यूनियन के महासचिव सपन कुमार घोषाल और सचिव रमेश मुखी ने दी. इन नेताओं ने बताया कि सम्मेलन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. सम्मेलन में एटक झारखंड राज्य कमेटी के महासचिव कामरेड अशोक यादव उपस्थित होंगे. साथ ही एटक के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड अमरजीत कौर सहित विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है.प्रेस वार्ता में यूनियन के महासचिव कामरेड सपन कुमार घोषाल, सचिव रमेश मुखी, भरत बहादुर, करण हेंब्रम, नरसिंह राव, एस प्रमाणिक, रामदास करूवा, राजू मुखी, प्रभाकर, मरियम टोपनो, मोती लाल जातराम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है