पिपरा. पैक्स चुनाव के चौथे चरण में रविवार को पिपरा प्रखंड के 13 पैक्सों के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों के लिए हुआ चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार की सुबह 7:00 बजे से ही मतदान केंद्र पर मतदाता कतारबद्ध होकर मतदान करने लगे. मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखा. महिला मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी दिखाई पड़ी. अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों के लिए एक साथ हो रहे चुनाव में मतदान पत्र की संख्या अधिक रहने से मतदान प्रक्रिया में काफी समय लग रहा था. साथ ही मतदाता भी अध्यक्ष पद के साथ कार्यकारिणी सदस्यों के अलग-अलग मतदान पत्र को लेकर थोड़े असहज दिखे. मत पत्रों की संख्या अधिक होने से कई बूथों पर मतदान समय से अधिक समय तक चला. संध्या 05 बजे संध्या तक पूरे पिपरा प्रखंड में 60 प्रतिशत वोटिंग की सूचना थी. वहीं पिपरा व थुमहा मतदान केंद्रों पर मतदान जारी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है