बरहरवा. कोटालपोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंधारकोठा में रविवार को खेत जुताई के क्रम में मारपीट कर घायल कर देने की लिखित शिकायत बेनाम शेख ने कोटालपोखर थाना में की है. शिकायत में उन्होंने बताया कि वे सुबह अपने खेत में ट्रैक्टर से हल जोतने के लिये गये थे. इस बीच तोहिद आलम, बबरुल शेख व राजीव शेख अचानक आकर बोलने लगे कि तुम मेरे खेत से ट्रैक्टर लाये हो, जिसके बाद सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की. जिससे वे जख्मी हो गए. उन्होंने थाना प्रभारी से उचित कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है