झारखंड चेंबर के सदस्यों ने रविवार को परसुडीह बाजार समिति का किया दौरा
झारखंड चेंबर जल्द ही नई सरकार के कृषि मंत्री को मंडी की दुर्दशा से करायेगा अवगत
Jamshedpur News :
झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने रविवार को परसुडीह बाजार समिति का दौरा कर कृषि मंडी की बदहाल स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान समिति ने मंडी में दुकानों, गोदामों और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी पर गंभीर चिंता व्यक्त की. मुआयने के दौरान यह पाया गया कि मंडी में स्थित दुकान और गोदाम जर्जर हालत में है. सड़कों की स्थिति बेहद खराब है और जगह-जगह गड्ढे होने से व्यापारियों और किसानों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंडी में सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का भी अभाव देखने को मिला. कार्यकारिणी समिति ने स्थानीय व्यापारियों और किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा. व्यापारियों ने बताया कि मंडी में न तो सफाई की समुचित व्यवस्था है और न ही व्यापारियों व ग्राहकों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा मंडी में पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है.समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने का होगा प्रस्ताव
चेंबर के सदस्यों ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने के प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि नई सरकार के कृषि मंत्री को मंडी की दुर्दशा से अवगत कराया जायेगा और समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की जायेगी. इस दौरे में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य शैलेश अग्रवाल, अमित शर्मा, रोहित पोद्दार, व्यापार मंडल जमशेदपुर के अध्यक्ष दीपक भालोटिया, उपाध्यक्ष पवन नरेड़ी और सचिव दिलीप अग्रवाल मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है