मुरलीगंज. मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत वार्ड एक खुशरूपट्टी महादलित टोला में शनिवार की देर रात अगलगी की घटना में चार परिवार का घर जलकर राख हो गया. बताया गया कि शनिवार की करीब ग्यारह बजे अचानक मंजय ऋषिदेव के घर में आग लग गयी. आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते ही गुंजन ऋषिदेव, भुलिया देवी, रंजय ऋषिदेव का घर जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आगजनी में मंजय ऋषिदेव का एक गाय तथा खाने पीने का सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना के बाद मुखिया प्रतिनिधि राजेश रोशन पंडित ने पीड़ित परिजनों को राहत सामग्री का वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है