19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एड्स एक गंभीर बीमारी. जागरूकता से ही बचाव संभव: सीएस

जिले में जागरूकता से संबंधित हुए कई कार्यक्रम

विश्व एड्स दिवस पर जिले में जागरूकता संबंधी कई कार्यक्रम आयोजित सिविल सर्जन ने आइसीटीसी, पीपीटीसीटी केंद्र का किया निरीक्षण

18- प्रतिनिधि, अररिया

विश्व एड्स दिवस के मौके पर जिले में जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से एचआइवी एड्स के खतरों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली गयी. सदर अस्पताल परिसर से आशा व एएनएम कार्यकर्ताओं द्वारा निकाले गये जागरूक रैली को सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, सीडीओ डॉ वीआइपी सिंह, डीआइओ डॉ मोइज, डीपीएम संतोष कुमार, डीपीएम एड्स अखिलेश कुमार सिंह सहित अन्य ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया. रैली शहर के चांदनी चौक सहित शहर के अन्य चौक चौराहों से गुजर कर पुनः सदर अस्पताल पहुंच कर संपन्न हुआ. इस क्रम में सिविल सर्जन सीडीओ सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने सदर अस्पताल में संचालित आइसीटीसी, पीपीटीसीटी, भीसीटीसी, लिंक एआरटी व रक्त केंद्र का निरीक्षण किया. सिविल सर्जन ने संबंधित कर्मियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उक्त केंद्रों के सफल संचालन को लेकर जरूरी निर्देश दिये.

एचआइवी- एड्स के प्रति जागरूकता जरूरी

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने विश्व एड्स दिवस के मौके पर जिले में एचआईवी- एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि एड्स एक गंभीर बीमारी है. जागरूकता से ही इससे बचाव संभव है. उन्होंने समुदाय में इस विषय पर खुलकर बातचीत करने व संक्रमित मरीजों के साथ हर तरह के भेदभाव को खत्म करने की अपील लोगों से की. उन्होंने कहा कि जिले में एचआइवी परीक्षण व परामर्श संबंधी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं. संक्रमितों के लिए जरूरी दवा व उपचार सेवाएं पूरी तरह निशुल्क है. मौके पर डीएमएनई पंकज कुमार झा, डीपीसी राकेश कुमार, डीसीएम सौरभ कुमार झा, अकाउंटेंट मुरलीधर शाह सहित ब्लड बैंक से जुड़े सभी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें