बोधगया. बिहार इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन द्वारा आहूत बैठक में शामिल होने पहुंचे नार्थ-इस्ट राज्यों के सेवानिवृत्त मुख्य सचिवों व हाइकोर्ट के रिटायर्ड जजों ने रविवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. इनमें आर थांगा, गजेंद्र महापात्रा, एसके राय महापात्रा, केवी कुंवर, पल्चेन दोरजे व परशुराम सिंह यादव अपने परिजनों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. बीटीएमसी की ओर से सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने सभी का स्वागत किया. इस अवसर पर मंदिर के मुख्य भिक्षु भिक्खु चालिंदा, भिक्खु डॉ मनोज ने उन्हें पूजा-अर्चना करायी व बटर लैंप हाउस में उन्होंने दीप जला कर देश-दुनिया के लिए शांति की कामना की. उन्हें महाबोधि मंदिर की ऐतिहासिक व धार्मिक महत्ता से भी अवगत कराया गया. मंदिर प्रबंधन की ओर से खादा भेंट कर सभी को सम्मानित किया गया. इनके साथ एडीएम विशेष अनुग्रह नारायण सिंह बतौर लायजन पदाधिकारी के रूप में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है