Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में एक दर्दनाक हादसे में चार साल के बच्चे की मौत हो गई. यह घटना रविवार सुबह करीब आठ बजे की है, जब बच्चा अपने घर के दरवाजे पर खेल रहा था. उसी दौरान सड़क से गुजर रहे एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा के पलटने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
बच्चे की पहचान और हादसे का विवरण
मृतक की पहचान मुस्तफापुर निवासी सुदीश कुमार गुप्ता के बेटे टुकटुक कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. दुर्घटना के बाद परिजनों ने घायल बच्चे को तुरंत SKMCH पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीणों का आक्रोश और पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ई-रिक्शा चालक को पकड़कर बंधक बना लिया. ई-रिक्शा पर सवार तीन यात्री भी इस हादसे में घायल हुए. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर हिरासत में लिया और ई-रिक्शा को जब्त कर लिया.
परिजनों का बयान और आरोप
बच्चे के पिता ने बताया कि ई-रिक्शा तेज रफ्तार में था और चालक नाबालिग था. उन्होंने आरोप लगाया कि चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. मेडिकल ओपी प्रभारी गौतम कुमार साह ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
परिवार में मातम का माहौल
बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में इस हादसे को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है.